प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं की बना रहा था वीडियो पुलिस ने दबोचा।

प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं की बना रहा था वीडियो पुलिस ने दबोचा।

इसरार अंसारी

मवाना । नगर क्षेत्र में प्राइमरी पाठशाला एवं स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं की वीडियो बनाना फब्तियां कसना तेजाब डालने की धमकी देना जैसी घटनाएं आम हो चली है। नगर क्षेत्र में इस प्रकार की एक माह में कई घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन थाना पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वायड टीम शायद किसी बड़ी घटना के इंतजार में है। नगर में स्थित एक प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं की नगर निवासी एक युवक द्वारा वीडियो बनाना उस समय महंगा पड़ गया जब एक प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने वाली छात्रा की एक युवक वीडियो बनाने लगा इस दौरान पाठशाला की शिक्षिका ने शोर मचा दिया और स्कूल स्टाफ ने युवक को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस युवक को थाने ले आई और कार्यवाही करते हुए उक्त युवक का शांति भंग में चालान कर दिया। बता दें कि नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती प्राइमरी पाठशाला में पड़ती है मंगलवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद जैसे ही छात्रा घर लौटने लगी तो मोहल्ला मुन्नालाल निवासी बिलाल छात्रा की वीडियो बनाने लगा इस दौरान स्कूल की एक शिक्षिका ने शोर मचा दिया शोर-शराबे की आवाज सुनकर स्कूल का स्टाफ बाहर आ गया और वीडियो बना रहे युवक को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई और आरोपी का शांति भंग मैं चालान कर जेल भेज दिया है।