बहन से मिलने जा रहे युवक की बाइक डिवाइडर से टकराई, मौके पर ही मौत

बहन से मिलने जा रहे युवक की बाइक डिवाइडर से टकराई, मौके पर ही मौत

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। मेरठ-बागपत हाईवे पर गत देर शाम शुगर मिल के समीप एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें मीतली गांव के युवक की मौत हो गई।

हरियाणा में अपनी बहन के यहां मिलने जा रहे मीतली निवासी 35 वर्षीय युवक पवन गिरी परिवार में इकलौता भाई था।बताया गया कि, पवन गिरी सोमवार की सांय बाइक पर सवार होकर हरियाणा में अपनी बहन के यहां जाने के लिए घर से चलकर जैसे ही मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर शुगर मिल के समीप पहुंचा, तो पीछे से आ रहे एक वाहन से बचने के प्रयास में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पवन एकदम नीचे सडक पर गिर गया तथा मौके पर ही मौत हो गई। 

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के आधार पर मीतली परिजनों को घटना की जानकारी दी। पवन की मौत पर परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।