प्रमुख सचिव ने नवनिर्मित  पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

प्रमुख सचिव ने नवनिर्मित  पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 रमेश बाजपेई 
रायबरेली। विकास खण्ड हरचंदपुर की ग्राम पंचायत लालूपुर खास में जनपद के नोडल अधिकारी / प्रमुख सचिव, परिवहन, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण, उ०प्र० शासन एल. वेंकटेश्वर लू के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज नवनिर्मित लालूपुर खास पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लालूपुर खास पेयजल योजना में 02 राजस्व ग्राम (लालूपुर खास, ढोढांरी) सम्मिलित है। उक्त योजना में 01 नग शिरोपरि जलाशय (पानी की टंकी) 175 के0एल0/16 मीटर स्टेजिंग, 01 नग नलकूप, 01 नग पम्प हाउस, 6.9 कि०मी० पाइपलाइन एवं सोलर सिस्टम (21 किलोवाट), 335 नग हाउस कनेक्शन एवं अन्य तत्सम्बन्धी कार्य प्रस्तावित है। उक्त कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किये जा चुके है। योजना में 335 नग हाउस कनेक्शन प्रदान कर सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति भी की जा रही है। प्रमुख सचिव द्वारा ग्राम में भ्रमण के दौरान हाउस कनेक्शनों में पानी चलता हुआ पाया गया तथा भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों से बातचीत कर पेयजल के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिसके क्रम में ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में सुबह-शाम, दो-दो घंटे सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति होती है आवश्यकता पड़ने पर दोपहर में भी पेयजल आपूर्ति कर दी जाती है। प्रमुख सचिव द्वारा ग्रामवासियों से पेयजल की क्वालिटी के बारे में भी जानकारी ली। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि योजना से आने वाली पानी की क्वालिटी अच्छी है तथा योजना के बनने से ग्राम में पेयजल सम्बन्धित समस्या का सामना नही करना पड़ता है।