-कोर्ट के आदेश पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत

-कोर्ट के आदेश पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत
-गंगेरू निवासी आधा दर्जन लोगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए महिला का गला दबाकर किया था हत्या का प्रयास
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी एक महिला ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़, कपड़े फाड़ना और गले में रस्सी का फंदा डाल कर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा कायम कराया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी महिला हनीफा पत्नी सब्बीर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि गांव के ही इनाम पुत्र जमील, इसहाक उर्फ बोना पुत्र जमील, साजिद पुत्र हफीजू, राशिद पुत्र हाफिजू और मुशाहिद पुत्र यामीन पीड़िता के परिवार से रंजिश रखते हैं। पीड़िता का आरोप है कि एक माह पूर्व सभी लोग एक राय होकर पीड़िता के घर में घुस गए थे, और गाली गलौज करते हुए पीड़िता और उसके परिवार पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। आरोप है कि पीड़िता के साथ सभी लोगों ने छेड़खानी करते हुए पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए थे, और पीड़िता के गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या करने का प्रयास किया था। पीड़िता को न्याय न मिलने पर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया था। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।