घर में लगी आग, सिलेंडर फटा,छत और सामान हुआ राख, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
![घर में लगी आग, सिलेंडर फटा,छत और सामान हुआ राख, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू](https://upno1news.com/uploads/images/2023/03/image_750x_640df3c5b7a95.jpg)
संवाददाता राहुल राणा
दोघट । कस्बे में एक मकान में आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने से मकान की छत समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
कस्बे की पट्टी मादान निवासी विपिन पुत्र राजेंद्र के मकान में रात्रि के समय अचानक आग लग गई। उस समय विपिन मकान के अंदर सोया हुआ था। पड़ोसियों ने इसकी सूचना दोघट थाना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान के अंदर रखी खाद्य सामग्री समेत सभी सामान एवं मकान की छत जलकर राख हो चुका था। घर की रसोई में रखा सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और फेल गई। बताया गया कि विपिन ट्रक चालक है वह घर पर अकेला ही रहता है।
थानाध्यक्ष दोघट भूरेंद्र सिंह ने बताया कि घर में अकेला विपिन ही रहता है, जो ट्रक चलाता है तथा वह कभी कभार ही घर आता जाता है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अभी मामले में कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।