राज्यमंत्री केपी मलिक ने दिया शहीद बनाने का आश्वासन

राज्यमंत्री केपी मलिक ने दिया शहीद बनाने का आश्वासन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | नगर के जनता वेदिक कॉलेज में शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 1857 के शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई |

समारोह में सामाजिक जागरण चेतना अभियान के तहत शहीद परिवार   विजय सिंह सिसोदिया , धौलाना (17 वे वंशज महाराणा प्रताप) राज्यश्री चौधरी (परपौत्री सुभाष चंद्र बोस } मुख्य रूप से उपस्थित रही |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री केपी मलिक ,विशिष्ट अतिथि डॉ दुष्यंत तोमर , ब्राह्मण समाज के 84 चौधरी पं सुभाष शर्मा ,संजीव चौधरी पुत्र देश खाप चौधरी सुरेंद्र तोमर आदि की मौजूदगी में मुख्य अतिथि केपी मलिक ने शहीदों के स्मारक बनाने का आश्वासन दिया | वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ अमित राणा ,संजीव चौधरी एव पंडित सुभाष शर्मा ने शहीद सम्मान समारोह प्रत्येक वर्ष मनाने की प्रेरणा दी और कहा, क्रांतिकारियों के बलिदान को हमेशा स्मरण करना चाहिए और उनके आदर्शों की अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा लेनी चाहिए | कार्यक्रम संयोजक चौ तेजपाल सिंह जोनमाना के प्रयासों को सभी ने सराहा |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनता वैदिक कॉलेज अध्यक्ष जगबीर सिंह , कृषिपाल राणा, यशपाल सिंह ,मा जगदीश, विनोद तोमर ,रमेश कुमार पासी, नूर हसन , खिलारी , महमूद कुरैशी, नफीस आदि मौजूद रहे |