शामली। प्रदेश शासन द्वारा चैत्रीय नवरात्र में देवी मंदिरों में कार्यक्रमों व दुर्गा सप्तशती पाठ के आयोजन के निर्देश के बाद शहर के पुरानी सब्जी मंडी स्थित आट्टेवाला मंदिर में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार प्रदेश शासन द्वारा चैत्रीय नवरात्र में प्रदेश के सभी देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ व कीर्तनों के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत गुरुवार को शहर की पुरानी सब्जी मंडी स्थित आट्ठेवाला मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान रोबिन गर्ग ने पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा माता के कीर्तन में बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर नगर पालिका सफाई इंसपेक्टर आदेश सैनी, मंदिर के पुजारी प्रदीप पांडे, शिवम, सुभाष, प्रशांत, अनमोल, अर्पित आदि भी मौजूद रहे।