विकास के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त हो अपना जनपदः वीरेन्द्र सिंह

विकास के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त हो अपना जनपदः वीरेन्द्र सिंह
पत्ती पराली जलाने से परहेज करें किसानः जसजीत कौर
सिटी ग्रीन में कृषक जागरूकता मेला एवं गोष्ठी का आयोजन
किसानों को दी गयी कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी  
शामली। शहर के दिल्ली रोड स्थित सिटी ग्रीन में मंगलवार को जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उप कृषि निदेशक डा. शिव कुमार केसरी ने कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही किसानों से पराली न जलाए जाने की भी अपील की।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सिटी ग्रीन में आयोजित जागरूकता मेला एवं गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। एमएलसी वीरेन्द्र सिंह व डीएम जसजीत कौर द्वारा कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर किसानों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए, साथ ही किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर दिया। उप कृषि निदेशक डा. शिव कुमार केसरी ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शामली जनपद में पिछले दो सालों से अधिकारियों द्वारा लगातार फसल अवशेष प्रबंधन हेतु किसानों को जागरूक किया जा रहा है। जनपद शामली का किसान प्रगतिशील होने के साथ-साथ जागरूक भी है। उन्होंने कहा कि हमारा जनपद कृषि के क्षेत्र में गन्ना, गेहूं व धान में प्रदेश में अग्रणी है। उन्होंने किसानों से कहा कि पत्ती जलाने से प्रदूषण होता है अपना जनपद स्वच्छ बना रहे इसलिए फसल अवशेष प्रबंध हेतु कृषि यंत्रों तथा सुझाए गए उपायों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हमारा जनपद प्रदेश में विकास के नाम पर प्रथम स्थान पर है, उसी प्रकार प्रदूषण मुक्त में भी हमारा जिला प्रथम स्थान पर रहना चाहिए। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि जनपद शामली एनसीआर में आता है, जनपद में पत्ती पराली जलाने की घटना न हो, इसलिए आज जो किसान गोष्ठी में आए हैं वह अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। कांधला ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार ने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखना है तो पत्ती पराली न जलाई जाए, अगली पीढी का जीवन बचाएं। उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी ने बताया कि जनपद में पत्ती पराली जलाने की घटना न हो, इसके लिए विकास खंड स्तर पर टीमें बनायी गयी हैं जो लगातार मानीटरिंग भी कर रही है। इस मौके पर फसल अवशेष से संबंधित प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वाले किसानों को एमएलसी व डीएम ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में इन सीटू योजनांतर्गत हाथी करौदा के एफपीओ को फाम मशीनरी बैंक के अंतर्गत ट्रैक्टर, रोटावेटर, सुपर सीडर यंत्र 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराए गए जिसकी चाबी एमएलसी द्वारा दी गयी। इसके अलावा किसानों को मसूर की मिनी किट का भी वितरण किया गया। मौके पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी व किसान भी मौजूद रहे।