12 उपनिरीक्षकों सहित 1 निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने जनपद पुलिस के एक निरीक्षक तथा बारह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले | इनमें पुलिस लाइन से आठ सब इंस्पेक्टरों को थाने अथवा पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया है |
देर रात किए गए ट्रांसफर आदेश में कृपेंद्र सिंह को थाना बडौत से बस अड्डा चौकी पर शीलेंद्र सिंह को हिंडन पुलिस चौकी से बोहला पुलिस चौकी, अमरदीप को थाना बागपत से दोघट की भडल चौकी का प्रभारी , शिवकुमार को खेकड़ा से हिंडन पुलिस चौकी तथा साइबर सेल के प्रभारी एसआई अभिषेक सिंह को टीकरी पुलिस चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा गया है |
पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर महाबीर प्रसाद गौतम को बालैनी थाने में अपराध निरीक्षक बनाया गया है तथा एसआई अशोक कुमार को थाना खेकड़ा, कृष्ण अवतार थाना बागपत, मो सलीम सिंघावली अहीर, सहीराम सिंह दोघट, सुरेश कुमार थाना बडौत, विपिन कुमार निवाडा पुलिस चौकी तथा अशोक कुमार को एसएसआई थाना रमाला की जिम्मेदारी दी गई है |