श्री गुरमत सेवा संघ द्वारा मीटिंग का आयोजन किया बैसाखी सम्मेलन में शामिल होने की बनाई गई रूपरेखा।

श्री गुरमत सेवा संघ द्वारा मीटिंग का आयोजन किया बैसाखी सम्मेलन में शामिल होने की बनाई गई रूपरेखा।

  मवाना इसरार अंसारी। नगर में
श्री गुरु मत सेवा संघ द्वारा एक बैठक का आयोजन नगर की प्रीतनगर कॉलोनी में दीपक बजाज के आवास पर आयोजित की गई जिसमें बुधवार को मेरठ महानगर में होने वाले वैशाखी कार्यक्रम हेतु रूपरेखा तैयार की गई। संगठन के संस्थापक सदस्य दीपक बजाज व हर्ष माटा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मेरठ महानगर में पंजाबी समाज द्वारा वैशाखी पर्व के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री गुरु मत सेवा संघ के माध्यम से लगभग 200 लोगों को लेकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ जाएगा तथा महानगर के पंजाबी समाज के हाथ मजबूत किए जाएंगे। बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से गंगानगर में बैसाखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जबकि शाम लगभग 7:00 बजे मेरठ कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर विद्यालय में एक भव्य वैशाखी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के लोग मौजूद रहेंगे। बैठक में हर्ष कुमार माटा, दीपक बजाज, संदीप जग्गी, रवि मलिक, विकास गुंबर,  नीरज धमीजा, अमित जग्गी, राजेश खन्ना, संजय सहगल तथा राजीव अरोरा (राजू) उपस्थित रहे l