जलालाबाद क्षेत्र में संचालित अल्पाइन कॉलेज आफ एजुकेशन, बीएसएम कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री ने शिक्षक- शिक्षिकाओं को सदस्यता ग्रहण कराई

जलालाबाद क्षेत्र में संचालित अल्पाइन कॉलेज आफ एजुकेशन, बीएसएम कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री ने शिक्षक- शिक्षिकाओं को सदस्यता ग्रहण कराई

जलालाबाद: जलालाबाद क्षेत्र में संचालित अल्पाइन कॉलेज आफ एजुकेशन, बीएसएम कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री ने शिक्षक- शिक्षिकाओं को सदस्यता ग्रहण कराई। प्रथम चरण में शिक्षक- शिक्षिकाओं को सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है।
मुजफ्फरनगर-शामली जनपद के संगठन मंत्री बृहस्पतिवार में जलालाबाद के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किनारे पर स्थित अल्पाइन कॉलेज आफ एजुकेशन पहुंचे। उनके साथ में जिला संयोजक आकाश भारती, जिला प्रमुख मोहित तायल, थाना भवन क्षेत्र मंत्री अभिनव गौड रहे। यहां पर उन्होंने कालेज में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को सदस्यता ग्रहण कराई। इसके पश्चात जधेडी फाटक निकट दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे किनारे पर स्थित बीएसएम डिग्री कालेज में सदस्यता अभियान चलाया गया। यहां पर दिवाकर विक्रम सिंह, प्राचार्य सुनील शर्मा, अन्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाया गया। संगठन मंत्री ने बताया कि प्रथम चरण में स्कूल और कालेजों में कार्यरत शिक्षक- शिक्षकों को संगठन का सदस्य बनाया जा रहा है। दूसरे चरण में माध्यमिक स्तर के कालेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाया जाएगा। तीसरे चरण में डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं को सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनुशासित संगठन है। इस संगठन का उद्देश्य स्कूल, कालेजों में शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं के बीच समन्वय स्थापित कर सकारात्मक शैक्षिक वातावरण तैयार कराना है।