दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कारिडोर मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य, कार्य प्रगति की हुई समीक्षा

••जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों की समस्याएं गिनाई, चैयरमेन ने दिया समाधान का आश्वासन
••कलेक्ट्रेट के सामने आवागमन हेतु बनेगा ओवर फुट ब्रिज, एस्टीमेट मांगा
••किसानों की ट्राली निकलने व सर्विस रोड के मुद्दे पर भी हुई चर्चा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण कार्य की स्थिति का एनएचएआई के चेयरमैन ने लिया जायजा | संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक |जिलाधिकारी ने बागपत के किसानों की मांग को एनएचएआई के चेयरमैन के सामने रखा ,जिसपर चेयरमैन ने जताई सहमति | वहीं कचहरी के सामने बनेगा ओवर फुट ब्रिज,राहगीरों के लिए होगी सुगमता |जिलाधिकारी के सभी प्रस्तावों पर एनएचआई के चेयरमैन ने दी सहमति |
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन संतोष यादव ने दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लिया और खेकड़ा के हरी कैसल में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के संबंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व एनएचएआई के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की | बताया कि, 119 किमी के इस एक्सप्रेसवे में 42 किलोमीटर का हिस्सा बागपत जनपद में है ,जिसमे भूमि के संबंध में या अन्य कोई ऐसा विवाद लंबित नहीं है और पूरे एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य तीव्र चल रहा है।
बताया गया कि,परियोजना की जो संभावना है वह अगस्त 2024 तक की तिथि निर्धारित है ,लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि ,परियोजना को इस वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2024 से पूर्व ही कर लिया जाएगा । समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एनएचएआई के चेयरमैन के समक्ष क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की ,जिसमें प्रमुख मांगों में किसानों की समस्या पर बात हुई। किसानों की मांग थी कि ,जो एक्सप्रेसवे बने ,उसमें गन्ने की ट्रॉली निकालने की जगह आसानी से होनी चाहिए ,क्योंकि यह गन्ना बाहुल्य क्षेत्र है | गन्ने की इकोनॉमी को देखते हुए सुनिश्चित करें कि, गन्ने की बड़ी ट्रॉली आदि सुगमता से एक्सप्रेसवे से निकल जाए और जहां पर निर्माण हो चुका है वहां सर्विस रोड अथवा अन्य समाधान को अपनाएं, ताकि मार्ग के निर्माण से किसानों को कोई दिक्कत न हो।
हाइवे निर्माण के दौरान जो विभिन्न सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उसमें प्राधिकरण के अधिकारियों को चेयरमैन द्वारा निर्देश दिए गए कि, प्रभावित सड़कों का आकलन करें, जिसको एनएचएआई ठीक कराएगा। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा खेकड़ा पाठशाला मार्ग पर जल निकासी की समस्या को भी उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया ,जिसपर चेयरमैन द्वारा सहमति जताई गई। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने एक ओवर फुट ब्रिज निर्माण की मांग रखी गई ,जिसपर चेयरमैन ने संज्ञान लेते हुए पीडी को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इस ब्रिज के बनने से लोग सुविधानुसार इसको पार कर सकेंगे।इस अवसर पर पीडी एनएचएआई पीके सिंहा व अन्य अधिकारी ,कार्यदायी संस्थाएं, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढे
ये भी पढे
राज्य सरकार पर बरसीं मायावती कहा पूरी तरह से फेल हो चुकी है कानून व्यवस्था हरियाणा हिंसा
ये भी पढे
इनकी संख्या बढ़ रही साध्वी प्राची बोलीं दो बच्चों का कानून जरूरी, तभी बवाल होंगे कम
ये भी पढे
ये भी पढे
ये भी पढे
बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत पर जिलाधिकारी ने जताया गहरा शोक