शिक्षिका पर बच्चों और अभिभावकों के साथ गलत व्यवहार का आरोप, ग्राम प्रधान ने की शिकायत

संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।क्षेत्र के बुढ़सैनी गाँव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका पर छात्रों और उनके अभिभावकों से गलत व्यवहार करने का आरोप। ग्राम प्रधान ने की बीइओ कार्यालय में शिकायत।
क्षेत्र के बुढ़सैनी गाँव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका पर ग्राम प्रधान अजय यादव ने आरोप लगाया कि, शिक्षिका का पिछले दो वर्षों से विद्यालय में पढ़ने छात्रों और उनके अभिभावकों के प्रति व्यवहार ठीक नहींं है और शिक्षिका स्वंतत्रता दिवस पर भी अनुपस्थित रही। आरोप लगाया कि, उक्त शिक्षिका अन्य दिनों में भी देरी से आती हैं और जल्दी चली जाती हैं।
ग्राम प्रधान ने बताया कि, शिक्षा कार्यसमिति का अध्यक्ष होने के नाते, जब उनसे विद्यालय में लेट आने और ऐसे गलत व्यवहार के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि ,यह पूछना तुम्हारा अधिकार नहीं है। ग्राम प्रधान ने शिक्षिका के खिलाफ आख्या रिपोर्ट बनाकर बीइओ को दी है। इस बारे में बीइओ सुभाष का कहना है कि ,अभी उनके पास शिकायत नहीं आई है, शिकायत आने पर उसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।