एडीएम और एएसपी ने पौधारोपण कर छात्र छात्राओं को समझाया वृक्षों का महत्व

एडीएम और एएसपी ने पौधारोपण कर छात्र छात्राओं को समझाया वृक्षों का महत्व

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।स्थानीय श्री कृष्णा इंटर कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एडीएम और एएसपी ने वृक्षारोपण किया और छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एडीएम पंकज वर्मा और एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने कॉलेज के विशाल मैदान में वृक्षारोपण किया तथा अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि, वृक्षारोपण जीवन के लिए जरूरी है ,क्योंकि शुद्ध हवा और ऑक्सीजन हमें सिर्फ पेड़ पौधे से मिल सकती है। आह्वान किया कि,वृक्षारोपण जरूर करें और उनका ख्याल रखें तथा दूसरों से भी वृक्षारोपण करने को कहें। 

इस दौरान राकेश शर्मा, पूर्व प्रमुख अनिल यादव, प्रधानाचार्य संजय शर्मा, यशपाल यादव, डॉ मनीषा मिश्रा, डॉ सतवीर सिंह, मुकेश यादव, डॉ प्रीति शर्मा, प्रभा यादव, सतीश कुमार, सचिन आदि मौजूद रहे।