झूले तो पड गये बाग ---- स्कूल में जी! शहरी माहौल में अब तीज पर्व की रस्म अदायगी सिर्फ स्कूलों तक हुई सीमित

झूले तो पड गये बाग ---- स्कूल में जी! शहरी माहौल में अब तीज पर्व की रस्म अदायगी सिर्फ स्कूलों तक हुई सीमित

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

खेकड़ा ।  नगर के चेरी ब्लॉसम किंडर गार्टन स्कूल में आज हरियाली तीज का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं और शिक्षिकाओं ने भी हरे रंग के परिधान से सुसज्जित होकर जहां पर्व के नाम को सार्थक व साकार किया ,वहीं सावन के झूले में झूलते हुए लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सतत् परिश्रम और ऊंचे जाने की बाजी लगाकर पींगे बढाई। 

इस दौरान स्कूल परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया था और सभी बच्चें हिलमिल कर एक दूसरे का सहयोग करते हुए झूला झूले। इस दौरान स्कूल में सबने एक दूसरे से मेहंदी लगवाई तथा गुरबाणी अरोड़ा को तीज क्वीन का खिताब दिया गया। 

प्रधानाचार्या श्रीमती कोमल शर्मा सहित मोनिका धामा , राधिका, शिवानी , नीतू,खुशी, पूजा,अंजलि , दीपा,सुशीला, सुरेखा, बीना, संजय, प्रमोद,तबरेज आदि व्यवस्था बनाने में शामिल रहे । इस अवसर पर तीज पर्व और उसके मनाए जाने के पीछे भारतीय धर्म और संस्कृति का महत्वपूर्ण उद्देश्य भी बताया गया ।