हनुमान जी से प्रार्थना, चंद्रयान 3 का अभियान सफलता के लिए स्कूल में हनुमान चालीसा का पाठ

संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा। भारतीय चंद्रयान-3 के सकुशल चांद पर उतरने तथा उसके द्वारा सभी परीक्षणों में निर्बाध सफलता के लिए पवन पुत्र हनुमान से छात्र- छात्रों ने विनती की और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भारतीय चंद्रयान-3 के सफल परीक्षण के लिए पवन पुत्र हनुमान से सामूहिक रूप से विनती की और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी स्वामी ने हनुमान जी की पूजा- अर्चना करते हुए किया।इस दौरान बच्चे हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम, पवन पुत्र हनुमान के जयघोष लगा रहे थे। बाद में सभी ने मिलकर चंद्रयान-3 के सफल परीक्षण के लिए हनुमान जी से प्रार्थना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया।