पाठ्य पुस्तक ज्ञान के साथ ही खेलकूद  भी बहुमुखी विकासका अभिन्न अंग: मो दानिश

पाठ्य पुस्तक ज्ञान के साथ ही खेलकूद  भी बहुमुखी विकासका अभिन्न अंग: मो दानिश

मुस्लिम इंटर कॉलेज में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत।माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुस्लिम इंटर कॉलेज असारा में बालक वर्ग अंडर 14 के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।  आयोजन में उदीयमान क्रिकेटर छात्रों का ट्रायल लिया गया तथा सफल छात्रों को प्रतियोगिता में चयनित किया गया। 

टी 20 प्रारूप पर मैच का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों ही टीमों के स्कोर बराबरी होने पर मैच बराबरी कर रहा है। कक्षा 8 के छात्र मोहम्मद अयान ने 35 रन का उच्चतम स्कोर बनाया ,जबकि कक्षा 8 के ही छात्र मौसम अली ने बोलिंग में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद अयान को उनकी अच्छी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

संस्था के गणित प्रवक्ता मोहम्मद दानिश द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बताया गया कि ,छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्यपुस्तक एवं पाठ्यक्रम के साथ-साथ खेलकूद शारीरिक शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों का बहुत अहम योगदान है। संस्था के खेल प्रशिक्षक मोहम्मद मुस्तकीम द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य शकील अहमद, मोहम्मद नईम, एहसान, अमजद, तनवीर, गैयूर, इस्लामुद्दीन आदि का विशेष सहयोग रहा।