विश्व हिन्दू परिषद का अक्षत वितरण अभियान पूर्ण, अब मंदिरों में सजावट व रामायण पाठ की तैयारी: नितिन

विश्व हिन्दू परिषद का अक्षत वितरण अभियान पूर्ण, अब मंदिरों में सजावट व रामायण पाठ की तैयारी: नितिन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत। नगर में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा अक्षत वितरण यानि अयोध्या आमंत्रण के पीले चावल वितरण का पाक्षिक अभियान आज संपन्न हुआ। अक्षत वितरण के अनुभव साझा करते हुए बताया कि लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिला तथा सभी ने श्रद्धा के साथ अक्षत स्वीकार किए और आमंत्रण भी स्वीकार किया। इस दौरान जगह जगह ढोल नगाड़े और पुष्प वर्षा व तिलक करते हुए लोगों का अभिवादन किया गया । 

विहिप जिला मंत्री नितिन गोस्वामी ने उत्साह के साथ बताया कि, जब 14 साल बाद राम अयोध्या आए थे तब दिवाली मनाई गई थी ,अब 498 साल बाद अपने घर वापस आ रहे हैं, इस बार दिवाली पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व मना रहा है। इस बार अयोध्या के साथ साथ हर गांव ,शहर ,गाली जहां भी मंदिर होगा, वही मंदिर अयोध्या बनाने के तैयारी है । अब जिलेभर के मंदिरों में 11 बजे से 1 बजे तक रामायण पाठ,सुंदर काण्ड जैसी व्यवस्था की गई हे । जिले में हर गांव में मंदिर में सजावट भी होगी । इस मौके पर राष्टीय स्वयं सेवक संघ से मनोज विश्नोई, नगर मंत्री संजय सैन,नगर समरसता अंकित,विकास जैन, अक्षित,पुरोषत्तम, आकाश आदि उपस्थित रहे।