श्रीराम मंदिर रथयात्रा में बैंड बाजे के साथ निकली कलश यात्रा ,राम के भजनों से राममय हुआ नगर
••सभी मंदिर हुए जगमग, स्वच्छता के लिए चलाया अभियान
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में नगरपालिका प्रशासन के तत्वाधान में भव्य राम रथयात्रा निकाली गई, जिसमें सैकडों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए शामिल हुई।
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। उसीके मद्देनजर प्रदेश भर में सफाई अभियान, राम रथ यात्रा, रामकथा आदि शुरू हो रही हैं।सोमवार को कस्बे में राम मंदिर रथयात्रा का शुभारम्भ नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान के स्वरूप धारण बच्चों की आरती उतारकर किया। मंडी गांधी गंज से चलकर यात्रा ने कस्बे की परिक्रमा की।
नए वस्त्रों में सिर पर कलश धारण किए महिलाओं ने यात्रा की शोभा बढाई। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की। रामभक्तों की टोली ने रामभजनों पर जमकर नृत्य किया। मार्गो पर भंडारे लगाकर प्रसाद वितरण हुआ। यात्रा संचालन में श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी के पात्रों का विशेष योगदान रहा। यात्रा में नगरपालिका ईओ पं अनिल कुमार, वार्ड सभासद, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, भाजपा नगराध्यक्ष संदीप प्रजापति, डा सुरेन्द्र धामा, मधु वर्मा, दीपक शर्मा, नीरज धामा, देव सिरोही, कृष्णपाल यादव आदि मौजूद रहे।