लोन दिलाने के लिए ठगी करने का लगाया आरोप
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । अब्दुलापुर मेवला निवासी एक महिला ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात बाईक सवार युवक बैंक से लोन दिलाने के नाम पर उनसे हजारों की नगदी ले गये। पीडिता ने थानें मे तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
अब्दुलापुर मेवला निवासी रेखा पत्नी मनवीर ने बताया कि, दो बाईक पर सवार चार युवक उनके पास आये तथा उनसे एक महिला समूह बनाने व बैंक से लोन दिलाने की बात कहीं । उन्होंने कहा कि एक दस महिलाओं का समूह बनाओ और सभी के आधार और सभी के दो दो फोटो उन्हें देने को कहा , जिसपर विश्वास कर उसने दस महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर सभी के आधार कार्ड व फोटो सहित सभी ने हजारों की नगदी उन्हे दे दी। अब मोबाइल फोन पर उनका नम्बर नहीं मिल रहा है । लगातार प्रयास के बाद भी उनका कोई पता नही चला। थाना चांदीनगर में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।