मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 165 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 165 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

••बेटियों का कन्यादान कर रही प्रदेश सरकार ,जिलाधिकारी ने दिया आशीर्वाद

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित समारोह में 165 जोडों को दांपत्य सूत्र में बंधन संस्कार उनके धार्मिक रीतिरिवाजों के अनुसार संपन्न कराए गए।

नगर के इंद्रदेव इंस्टिट्यूट एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 165 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने वर वधू को आशीर्वाद दिया तथा सभी नव दंपतियो को नये वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। कहा कि, प्रदेश सरकार महत्वकांक्षी योजना द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से  गरीब परिवार की बेटियों को परिणय सूत्र में बांधने का कार्य हो रहा है। दोनों पक्षों के परिवारों के मान सम्मान के साथ यह शादियां कराई जाती हैं तथा सभी के धर्म के रीति रिवाज के अनुसार ही संपन्न कराई जाती हैं। कहा कि, मुख्यमंत्री जी का सपना है कि, कोई पिता अपने पुत्र पुत्री की शादी करने से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसलिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई गई है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं कन्यादान किया जाता है।

आज 165 जोड़ों में 141हिंदू व 24 मुस्लिम जोड़े एकसूत्र में बंधे, जिनको  अतिथियों ने आशीर्वाद दिया और उनकी शादी को धूमधाम से संपन्न कराया। हिंदू धर्म की शादी वेद मंत्रों के  के माध्यम से व मुस्लिम शादियां निकाह के माध्यम से संपन्न की गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक जोड़े पर सरकार द्वारा ₹51000 की धनराशि खर्च की जाती है जिसे ₹35000 अकाउंट लड़की के खाते में ₹10000 का श्रृंगार , ज्वेलरी , कपड़ों,बर्तन पर खर्च किये जाते हैं व 6 हजार रुपए की धनराशि विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर व्यय किए जाते हैं। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह,  जिला समाज कल्याण अधिकारी विपन मैत्रय , सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह ,जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह, जिला भूमि सरक्षंण  अधिकारी संदीप पाल, सहायक आयुक्त सहकारिता इंदू सिंह ,सहायक खाद्य सुरक्षा मानवेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी बड़ौत ज्योति बाला सहित समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।