फायरिंग का गहन प्रशिक्षण एक गोली एक दुश्मन के सिद्धांत में सफलता निहित साबित होगी: कर्नल मित्तल।

फायरिंग का गहन प्रशिक्षण एक गोली एक दुश्मन के सिद्धांत में सफलता निहित साबित होगी: कर्नल मित्तल।

इसरार अंसारी

मवाना । राष्ट्रीय कैडेट कोर के उत्तर प्रदेश निदेशालय के तत्वधान में आयोजित राष्ट्रीय थल सैनिक कैम्प की चयन प्रक्रिया की अन्तर  ग्रुप प्रतियोगिता के उपरान्त सीनियर डिविजन के 24 व जूनियर डिविजन के 24 कैडेट का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता से पूर्व सभी कैडेट्स को 73 यूपी बटालियन एनसीसी

मवाना के कमान अधिकारी कर्नल मृदुल मित्तल के निर्देशन में फायरिंग का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।कर्नल मृदुल मित्तल ने बताया कि आज अन्तर ग्रुप प्रतियोगिता के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर, उत्तर प्रदेश निदेशालय के अपर महानिदेशक के प्रतिनिधि के रूप में एनसीसी गाजियाबाद के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर शलभ सोनल के सानिध्य में उत्तर प्रदेश के विभिन्न एनसीसी ग्रुप मुख्यालय से आये कैडेट्स के बीच कठिन प्रतिस्पर्धा के उपरांत श्रेष्ठ कैडेट्स का चयन किया गया। इसे पूर्व सभी कैडेट्स को मैप रिडिंग, आबस्टिकल ट्रेनिंग, फायरिंग का कठिन प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सभी कैडेटस ने निरन्तर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। एक गोली एक दुश्मन" के सिद्धांत में सफलता निहित होती है इसी सिद्धांत के अनुरूप कैडेट्स को मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार करते हुए दृढता, एकाग्रता व अनुशासन के सांचे मे ढाला जा रहा है। इस अवसर पर नायब सूबेदार रविन्द्र कुमार, हवलदार मुकेश धाकरे(क्षत्रिय) एवं सैंकडों एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।