नवम्बर माह में चीनी मिल किसानों को करें 50 करोड का भुगतान

नवम्बर माह में चीनी मिल किसानों को करें 50 करोड का भुगतान

किसानों के बकाया भुगतान के संबंध में डीएम ने ली बैठक

भुगतान न करने पर चीनी मिलों पर कार्रवाई करने की दी चेतावनी

शामली। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने तीनों चीनी मिलों को निर्देश दिए कि वे नवम्बर माह मेंकिसानों को 50 करोड रुपये का भुगतान सुनिश्चित करें, अन्यथा चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों के 2021-22 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतानको लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने प्रत्येक चीनी मिल वार किसानों के बकाया भुगतान के संबंध में जानकारी ली। जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह न े बताया कि शामली चीनी मिल द्वारा 374.67 करोड के सापेक्ष 203.16 करोड का भुगतान किया जा चुका है, ऊन चीनी मिल द्वारा 337.00 करोड के सापेक्ष 257.87 एवं थानाभवन चीनी मिल द्वारा 439.99 करोड के सापेक्ष 297.45 करोड का भुगतान किया जा चुका है। डीएम ने भुगतान की स्थिति को लेकर कडी नाराजगी जताते हुए तीनों चीनी मिलों को नवम्बर माह में 50 करोड रुपये का भुगतान करने के निर्देश दिए तथा शेष बचे भुगतान को भी जल्द देने के निर्देश दिए तथा ऐसा न होने पर मिलों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक में पेराई सत्र 2022-23 में गन्ना खरीद की समीक्षा में चीनी मिलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि चीनी मिल शामली एवं थानाभवन द्वारा पेराई सत्र का शुभारंभ 1 नवम्बर तथा चीनी मिल ऊन का शुभारंभ 10 नवम्बर को किया गया है। बैठक में एडीएम संतोष कुमार सिंह, शामली चीनी मिल से प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, ऊन चीनी मिल से डा. कुलदीप पिलानिया, थानाभवन से जीवी सिंह, सुभाष बहुगुणा आदि भी मौजूद रहे।