महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण।

महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण।
महिला हेल्प डेस्क पर 6 महिला पुलिसकर्मी 8-8 घंटे 3 शिफ्ट में करती है कार्य। 
रायबरेली । जनपद के समस्त स्थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत सुनने वाली महिला आरक्षीगण की प्रशिक्षण कार्यशाला पुलिस लाइन स्थित 112 के ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित की गई। कार्यशाला में महिला पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाले फरियादियों से किस तरह व्यवहार करना है, किस तरह वार्तालाप करनी है और कैसे फरियादी की शिकायतों को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण कराया जा सके इसके बारे में पुलिस अधीक्षक रायबरेली और अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। जनपद रायबरेली के प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क पर एक बेहतर गुणवत्ता का कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर सिस्टम, साउंड सिस्टम, वेबकैम और सीसीटीवी कैमरा जो सभी इनवर्टर से भी युक्त है, लगवाया गया है। महिला हेल्प डेस्क पर 6 महिला पुलिसकर्मी 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में कार्य करती है जो शिकायत सुनकर उसे निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित बीट पुलिस कर्मी को भेजतीं है। शिकायत निस्तारण होने के बाद साप्ताहिक फीड बैक लेतीं हैं। थाने के महिला हेल्प डेस्क को रिसेप्शन काउंटर की तरह प्रयोग करने और थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों को सकारात्मक और सहयोगी माहौल देने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि पुलिस कर्मियों द्वारा संजीदगी से समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण कराया जा सके।