जल्द ही चलेगी महिलाओं के लिए पिंक बस।
अखिल विद्या समिति की बैठक समिति कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें परीक्षितगढ़ महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की गई अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद के अध्यक्ष पूनम रहेला ने बताया कि परीक्षितगढ़ महोत्सव 31 दिसंबर से 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा जिसमें अनेक सांस्कृतिक समारोह आयोजित किए जाएंगे जिसमें देश-विदेश के अनेक पर्यटक परीक्षितगढ़ पहुंच रहे हैं वही समिति की महिलाओं एवं युवतियों की मांग पर अखिल विद्या समिति मेरठ से परीक्षितगढ़ में महिलाओं के लिए पिंक बस का संचालन कराएगी जिसमें महिलाएं एवं लड़कियां सुरक्षित महसूस कर सकेंगी जिसके लिए अखिल विद्या समिति ने मेरठ परीक्षितगढ़ आसिफाबाद मोटर यूनियन को मांग पत्र भेजा है बैठक में स्वाति चौधरी काजल चौधरी, आयुषी वर्मा, नंदकिशोर पप्पू, संत राम सैनी,राम अवतार नागर रामकुमार,नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।