दो दिन बाद खुले सीएचसी पर दिखी मरीजों की भारी भीड

दो दिन बाद खुले सीएचसी पर दिखी मरीजों की भारी भीड
शामली। दो दिन के अवकाश के बाद खुले राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार को मरीजों की अच्छी खासी भीड उमडी। चिकित्सकों के कक्षों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही, वहीं दवाई खिडकी भी लोगों की कतार लगी रही। जानकारी के अनुसार रविवार को साप्ताहिक अवकाश एवं सोमवार को जयंती के चलते अवकाश रहने के बाद मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय खुला जिसके चलते अस्पताल में मरीजों की भारी भीड रही। लगभग सभी चिकित्सकों के कक्षों के बाहर मरीजों की अच्छी खासी भीड रही जो अपनी बारी का इंतजार करते नजर आई। वहीं चिकित्सालय की दवाई खिडकी पर भी दवा लेने वाले लोगों की कतार लगी रही।