अपहरण कर हत्या करने वाले अपराधी प्रशान्त कुमार मौर्या उर्फ सूरज मौर्या व राममूरत उर्फ करिया को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

अपहरण कर हत्या करने वाले अपराधी प्रशान्त कुमार मौर्या उर्फ सूरज मौर्या व राममूरत उर्फ करिया को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

थाना बरसठी व थाना मड़ियाहूँ पुलिस के साथ हुयी मुठभेड़ में थाना क्षेत्र बरसठी में अपहरण कर हत्या करने वाले अपराधी प्रशान्त कुमार मौर्या उर्फ सूरज मौर्या व राममूरत उर्फ करिया को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी जाइलो कार, दो मोबाइल, 02 तमन्चा 315 बोर  व  कारतूस  बरामद-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के पर्यवेक्षण में दिनांक 02/03.12.2022 की रात्रि में थानाध्यक्ष बरसठी श्री दिनेश कुमार मय हमराहियान के रात्रि गस्त करते हुए मियाँचक से बड़ेरी चौकी की तरफ जा रहे थे कि हरिद्वारी चन्द्रभानपुर पुलिया के पास एक जइलो गाड़ी में कुछ व्यक्ति मौजूद थे,जो पुलिस को देखकर गाडी लेकर बड़ेरी की तरफ भागने लगे, जिसकी सूचना आसपास के थानों को देते हुए वाहन का पीछा किया जाने लगा जिसपर चौकी प्रभारी बड़ेरी मय फोर्स व प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ श्री ओमनरायण सिंह मय हमराह पुलिस बल के आ गये, कि बदमाश अपने को घिरा पाकर पुलिस बल को लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरु कर दिये, जिसमें से एक गोली थानाध्यक्ष बरसठी के बगल से निकल गयी, पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही किया गया तो दोनों बदमाशों को गोली लगी। जिससे दोनों घायल हो गये,जिसे इलाज हेतु तत्काल CHC बरसठी भेजा गया, अभियुक्तो के कब्जे से थाना बरसठी में पंजीकृत मु0अ0सं0 169/22 धारा 364/380/34/302/201 भादवि से सम्बन्धित अपहृत/मृतक रविन्द्र पाठक जिसकी दिनांक 29.10.22 को अपहरण कर हत्या करने की घटना में प्रयुक्त जाइलो वाहन,मोबाइल व तमंचा कारतूस बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बरसठी पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी आस-पास के जनपदों से की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त- 
1. प्रशान्त कुमार मौर्या उर्फ सूरज मौर्या पुत्र स्व0 लक्ष्मीनरायण निवासी सेमरी थाना मीरगंज जनपद जौनपुर ।
2. राममूरत उर्फ करिया पुत्र अशोक गौतम  निवासी सेमरी थाना मीरगंज जनपद जौनपुर । 
बरामदगी का विवरण- 
       1. एक जाइलो कार बिना नम्बर व दो मोबाइल ( मु0अ0सं0 169/22 धारा 364/380/302/201/34 भादवि थाना   बरसठी जनपद जौनपुर की घटना में प्रयुक्त) 
       2. 02 तमन्चा 315 बोर,2 जिन्दा कारतूस,1 खोखा कारतूस व 01 मिस कारतूस 315 बोर
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 169/22 धारा 364/380/34/302/201 भादवि थाना बरसठी जनपद जौनपुर 
2. मु0अ0सं0 181/22 धारा 307 भादवि थाना बरसठी जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 182/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसठी जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 183/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसठी जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले पुलिस टीम 
1. थानाध्यक्ष  श्री दिनेश कुमार थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
2. प्र0नि0 श्री ओमनरायण सिंह थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर
3. उ0नि0 श्री मनोज सिंह,हे0का0 राधेश्याम,का0 अंकित राय,का0 रवि पासवान,का0 शिवकुमार प्रजापति,का0 शिवमूरत चौहान थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।
4. उ0नि0 श्री सन्तोष शुक्ला,उ0नि0 श्री सन्तोष दुबे,का0 प्रवीण कुमार,का0 कृष्णा यादव,हे0का0 राम दुलार पाठक, हे0का0 देव कुमार,हे0का0 लालबहादुर यादव थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।

वाराणसी मंडल ब्यूरो चीफ पंकज झा