कोर्स करने के बाद मिलेगी रोजगार प्राप्त करने में सहायताः डीएम

शामली जनसेवा समिति द्वारा कंप्यूटर-इंगलिश स्पीकिंग कोर्स सेंटर का शुभारंभ
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर के कनिका काम्पलेक्स में शामली जनसेवा समिति द्वारा कंप्यूटर कोर्स इंगलिश स्पीकिंग कोर्स सेंटर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पहुंची डीएम जसजीत कौर ने सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि यहां प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को कोर्स पूर्ण करने के बाद रोजगार प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी। इस सेंटर में टेली जीएसटी का नया कोर्स भी शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल समाज सेवा के माध्यम से गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने का काम कर रहे हैं, जो बेहद सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल द्वारा प्रभुजी की रसोई व अपना घर आश्रम का भी संचालन किया जा रहा है जहां गरीबों व असहाय लोगों को खाने व रहने की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अलावा गरीब बच्चों की पढाई में भी मदद की जाती है, वहीं 85 परिवारों को निशुल्क राशन का वितरण भी किया जाता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने कहा कि उनके द्वारा चलाए जा रहे सेंटर में चार प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं जिसमें इंगलिश स्पीकिंग, कंप्यूटर कोर्स, सिलाई व ब्यूटीशियन कोर्स शामिल है, इन कोर्साे को करने के बाद बच्चों को रोजगार मिलने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए 45 मकानों का भी निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर हिन्दू महिला महाविद्यालय की प्राचार्य मंजू गर्ग, हिन्दू कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या दीपाली गर्ग, जैन कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या रूचिता ढाका, स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल से प्रदीप, बीएसएम स्कूल के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह के अलावा इंगलिश स्पीकिंग के शिक्षक अजय सिंह, कंप्यूटर शिक्षिका आरजू, राजीव गर्ग, सुनील कुमार, पवन तायल, नरेन्द्र मित्तल आदि भी मौजूद रहे।