नारी शक्ति को करना चाहिए अपने अधिकारों का प्रयोगः नेत्रपाल सिंह
शामली। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वीवी इंटर कॉलेज शामली के द्वारा पांचवें एकदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में महिला कल्याण विभाग के साथ संयुक्त रूप से राष्ट्रीय जेंडर अभियान के अंतर्गत गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी का शुभारंभ प्रधानाचार्य एसके आर्य, कोतवाली प्रभारी नेत्रपाल सिंह के द्वारा किया गया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी नेत्रपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत प्राचीन काल से इतनी समृद्ध है कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता का उद्घोष किया गया है और उसमें नारी को सदैव पूजनीय माना गया है इसलिए वर्तमान में भी नारी शक्ति को और अधिक जागृत होते हुए अपने अधिकारियों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अनेकों हेल्पलाइन आज उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से किसी को भी कोई भी समस्या होने पर इन हेल्पलाइन का उपयोग कर वह समाधान प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा. अनुराग शर्मा ने कहा कि वर्तमान दौर में हमें महिलाओं के प्रति समाज में बदलाव लाने की आवश्यकता है। 21वीं शताब्दी की महिला आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नए नित प्रतिमान स्थापित कर रही है। स्कूली शिक्षा के साथ-साथ माता-पिता का भी दायित्व है कि वह छात्राओं को मानसिक रूप से और शक्तिशाली बनाएं और और उनको प्रेरित कर जीवन में उन्नति करने के अवसर प्रदान कराए। इस अवसर पर मीनू एडवोकेट, मीनू वर्मा जिला बाल कल्याण समिति न्याय पीठ शामली, मंजू चौधरी जिला बाल संरक्षण इकाई शामली, नीलम सैनी वन स्टॉप सेंटर 18, विनोद कुमार 1098 चाइल्ड लाइन शामली, आरक्षी तोशी द्वारा छात्राओं को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई अनेकों योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट रजनीश कुमार नरेन्द्र शर्मा, अमरपाल सिंह, राजवीर सिंह, शालू तोमर अर्चना शर्मा, अनुराधा सिंह, नीरज सिंह, प्रिया, रमन आदि उपस्थित रहे।