सार्वजनिक स्थानों पर भी हुए अन्नकूट के भंडारे

सार्वजनिक स्थानों पर भी हुए अन्नकूट के भंडारे
शामली। गोवर्धन त्यौहार के अवसर पर शहर में सार्वजनिक स्थानों पर भी अन्नकूट के भंडारों के आयोजन किए गए जहां पर भारी संख्या में लोगों व राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। जानकारी के अनुसार बुधवार को गोवर्धन त्यौहार पर शहर में कई स्थानों पर अन्नकूट के भंडारों के आयोजन किए गए। शहर के माजरा रोड पर अन्नकूट के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कढी चावल व मिश्रित सब्जी का वितरण किया गया। भंडारे में हरिश्याम, राधेश्याम, बिजेन्द्र गुणदेव, अरूण मित्तल, सुबोध कुमार, सचिन जांगिड, आशु जांगिड, अमित जांगिड, सुमित जांगिड, शुभम, सौरव, सोनू पांचाल, डा. राजेन्द्र स्वामी, रमेश विश्वकर्मा, पंकज धीमान, सन्नी पांचाल, गुड्डन पांचाल, कमलकांत धीमान, विभु धीमान आदि ने सहयोग किया। वहीं नवीन मंडी स्थित मंडी व्यापार मंडल द्वारा मंडी प्रांगण में अन्नकूट के भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मंडी में आने वाले किसानों, मजदूरों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस अवसर पर मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार, महामंत्री पवन कुमार संगल सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे। वहीं धीमानपुरा स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में अखिल भारतीय विश्वकर्मा सभा द्वारा गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट के भंडारे का आयोजन किया गया, इसके अलावा विवेक विहार स्थित विश्वकर्मा शिव मंदिर में भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी सामूहिक रूप से अन्नकूट के भंडारों के आयोजन किए गए।