चौ चरण सिंह जयंती समारोह के अंतर्गत रालोद ने चलाया किसान मजदूर जागरण अभियान

चौ चरण सिंह जयंती समारोह के अंतर्गत रालोद ने चलाया किसान मजदूर जागरण अभियान

जातिवाद के घोर विरोधी और गांधीवाद के प्रबल अनुयायी के रूप में चौ चरण सिंह देश के आदर्श : डॉ अजय कुमार

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | चोपडा महेशपुर गांव में रालोद की सभा में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण जयंती समारोह को किसान मजदूर जागरण अभियान के तहत मनाया गया, जिसमें वक्ताओं ने  चौधरी साहब को गांव, गरीब व  किसानों का सच्चा हितैषी बताया। 

सभा में छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि, चौधरी साहब सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे, किसानों के सच्चे रहनुमा थे। गांधी के सच्चे पैरोकार थे,इसलिए उनके मूल्य, सिद्धांत और विचारधारा को आत्मसात् करने की जरूरत है। कहा कि, उन्होंने किसान, मजदूर व वंचितों को हक़ दिलाने का काम किया। उनकी आर्थिक नीतियां आज भी कारगर हैं। 

राष्ट्रीय सचिव डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि, राष्ट्रोय अध्यक्ष चौ जयंत सिंह ने कभी जाति बिरादरी की बात नही की, साथ ही चौधरी साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि ,चौधरी साहब ने जीवनभर सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया। चौधरी साहब ने कहा था कि, देश की समृद्धि का रास्ता खेत और खलिहान से होकर गुजरता है | चौधरी चरण सिह ने लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जिसको लेकर रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी किसानों की आवाज बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी की नीतियों को जन जन में प्रचारित करने का कार्यकर्ताओ से आह्वान किया।

अध्यक्षता ज्योति प्रसाद त्यागी व संचालन प्रेमसिह कश्यप ने किया | सभा में जयवीर तोमर एडवोकेट, राजू तोमर सिरसली प्रमेंद्र तोमर, श्रीकान्त धामा डॉ योगेश जिंदल, सुरेश राणा, ओमवीर तोमर ,विकास प्रधान, विरेन्द्र चैयरमैन नरेश त्यागी, दिनेश त्यागी अमित चिकारा विपिन त्यागी श्रदानन्द गौरव बावर चौहान ठाकुर अजयवीर, नीरज पंडित बबली तोमर, मोहित मुखिया, मुनेश बरवाला, मोनू सैनी विशु विजेन्द्र वाल्मिकी नरेश तोमर, सचिन पंडित आदि मौजूद रहे