प्राथमिक विद्यालय के छात्र रहे अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक डा रामकरण शर्मा के अथक प्रयासों से ट्योढी गांव को मिला आधुनिक पुस्तकालय

प्राथमिक विद्यालय के छात्र रहे अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक डा रामकरण शर्मा के अथक प्रयासों से ट्योढी गांव को मिला आधुनिक पुस्तकालय

आधुनिक पुस्तकालय पाकर खिल उठे गांव के होनहारों के चेहरे

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत | अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक डा रामकरण शर्मा ने अपने गांव ट्योढी में जिस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी, उस विद्यालय में एक अत्याधुनिक पुस्तकालय बनाकर गांव के बच्चो को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की एक बड़ी पहल की है।

डा रामकरण शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि ,यह पुस्तकालय कम्प्यूटर और वाईफाई से सुसज्जित होगा ,जिसमे बच्चों को ज्ञानवर्धन की सामान्य पुस्तकों से लेकर आईएएस, पीसीएस तक की प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध होंगी | उन्होंने बताया कि ,इस पुस्तकालय में कृषि सम्बन्धी जानकारी ,उपज बढ़ाने सम्बन्धी सुझाव भी उपलब्ध होंगे |

पुस्तकालय उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि ,मेरा उद्देश्य ग्राम समाज के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, प्रतियोगी‌ परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन करना, उचित वातावरण देना मात्र है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं छुपी हैं, जिन्हें केवल मार्गदर्शन की जरूरत है |

 इसी के साथ डॉ राम करण ने ओएनजीसी और ग्राम प्रधान को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया | पुस्तकालय के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कश्यप ने अपना पूरा सहयोग दिया और छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा और ग्रामीणों की मदद से पुस्तकालय चलाने का आश्वासन दिया | इस‌ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और खुशी का इजहार किया। 
 समारोह में ग्रामीण राजेश चौहान, विनोद, दीपक, सुनील, हरिशंकर, नितिन सक्रिय रूप से शामिल हुए।