पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम भूमि विवादों को करें निस्तारित, शिथिलता पर होगी सख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी

पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम भूमि विवादों को करें निस्तारित, शिथिलता पर होगी सख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी

सभी प्रकार के भूमि विवादों के समाधान के लिए विशाल बैठक

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | जनपद में ऐसे भूमि विवाद जिनमें राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही अपेक्षित है, के निस्तारण के संबंध में आज जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की मौजूदगी में पुलिस लाइन में विशाल बैठक का आयोजन किया गया | जिलाधिकारी ने बैठक में सभी एसडीएम ,पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित किया कि  अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भूमि विवादों को चिन्हित कर थानावार सूचीबद्ध तैयार करें और अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल एवं ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी ऐसे भूमि संबंधित विवादों को राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर निष्पादित कराएं |

 उन्होंने निर्देश दिए कि ,जो व्यक्ति दबंगई दिखाता है या जिसने अवैध कब्जा कर रखा है ,ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर बड़ी प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कहा कि, जनपद में भूमि विवाद ,चकरोड व नाली विवाद को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ,ऐसे विवादों को संयुक्त टीम समय अंतर्गत गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें  ।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि, सप्ताह में 1 दिन प्रत्येक गांव में लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, बीट कांस्टेबल ,ग्राम चौकीदार गांव में बैठकर भूमि संबंधित विवादों का निस्तारण करेंगे और जिसकी कार्य वृत्ति बनाकर एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि ,भूमि संबंधित विवादों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान , एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ,पुलिस क्षेत्राधिकारी एसडीएम व खंड विकास अधिकारी आदि भी उपस्थित रहे।