राज्य वस्तु सेवा कर विभाग की बड़ी कार्यवाही,देश के बड़े चमड़ा निर्यातक के सभी ठिकानों पर आकस्मिक छापे

कभी समय से संदेह के घेरों के रही उन्नाव की औद्योगिक इकाइयों के लिऐ इन दिनों पारदर्शिता मे आभाव के कारण़ संकट के बादल मंडरा रहे हैं।औद्योगिक घराने श्रम कानून के उल्लंघन के साथ साथ राजकीय करों के निपटान मे भी कर रहे हैं हेराफेरी।इसकी रोकथाम हेतु निर्धारित सरकारी अमले अब सख़्ती का रुख़ अपना रहे हैं।

राज्य वस्तु सेवा कर विभाग की बड़ी कार्यवाही,देश के बड़े चमड़ा निर्यातक के सभी ठिकानों पर आकस्मिक छापे

ब्यूरो महेंद्र राज

देश के बड़े चमड़ा निर्यातक समूह (सुपर हाउस) पर राज्य वस्तु सेवा कर (एस.जी.एस.टी) विभाग ने बड़ी छापेमारी की है। कानपुर,उन्नाव,आगरा, गाजियाबाद,लखनऊ,नोएडा के 40 स्थानों पर छापेमारी की गई है।100 से अधिक टीमें छापेमारी में शामिल की गई हैं। सोमवार देर अपराह्न हुई छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया।उन्नाव और कानपुर में सुपर हाउस ग्रुप की करीब 12 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां और मुख्यालय हैं।छापेमारी के दौरान देश के बड़े चमड़ा निर्यातक मुख़्तारुल अमीन के औद्योगिक समूह(सुपर हाउस)की फैक्ट्रियों,मुख़्यालय व आवास के  सभी गेट बंद कर दिए गए।कर्मचारियों को भी बाहर नहीं जाने दिया गया।जाँच के दौरान स्टॉक भारी गड़बड़ियां मिली हैं।दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सुपर हाउस के सेफ्टी यूनिट,गारमेंट यूनिट,गुड ईयर यूनिट,शू डिवीजन,दो

टेनरी सहित आठ यूनिटों में सोमवार दोपहर करीब एक बजे एसजीएसटी के अधिकारी अलग-अलग वाहनों से पहुंचे और एच.आर,मैनेजर और ट्रांसपोर्ट सेक्शन में पहुंच कर अभिलेखों और कंप्यूटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।सूत्रों के अनुसार जांच कर रहे अधिकारी,कंपनियों के पिछले दो साल का आय-व्यय का ब्योरा जांचने के साथ साथ कर्मचारियों और ट्रांसपोर्टेशन खर्च का भी मिलान व कंपनी के बैंक अकाउंट से हुए लेनदेन की भी जांच कर रहे हैं।सूत्रों के अनुसार उन्नाव में स्थित समूह की 6 उत्पादन इकाइयों में कच्चे और तैयार माल के स्टॉक में बड़ा गोलमाल मिला है।औद्योगिक समूह के कानपुर,आगरा,

नोएडा और गाजियाबाद में स्टॉक को चेक किया जा रहा है।विभाग के सूत्रों के मुताबिक काफी समय से गड़बड़ियों की सूचना मिल रही थी,जिसके बाद बड़ी कार्रवाई की गई है।इस दौरान फैक्टरी प्रबंधन के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं।जांच टीमें कागजों और कंप्यूटर डाटा का बारीकी से मिलान कर रही हैं जिसमे समय लग सकता है।कार्यवाही को पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है। उन्नाव जीएसटी विभाग की डिप्टी कमिश्नर सविता सिंह ने बताया कि जांच में उन्नाव के अधिकारी शामिल नहीं हैं। टीम कहां की है कौन-कौन से अधिकारी शामिल हैं,इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।