चित्रकूट -तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी जनसमस्याएं।

चित्रकूट -तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी जनसमस्याएं।

फरियादियों के द्वारा मिलीं जन समस्याएं को त्वरित निस्तारण को दिये गए निर्देश।

 चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में तहसील सभागार कर्वी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । 

जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए, उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए । उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि समस्याओं के निस्तारण पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि शासन से निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से वार्ता भी की जाती है जिस समस्या का निस्तारण कराया जाए उस निस्तारण के संबंध में संबंधित समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराएं। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा है कि होली के त्यौहार एवं शवे बरात को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र में दुरुस्त करा ले ताकि त्यौहार के दिन कोई समस्या न हो, उक्त त्योहारों को सतर्क दृष्टि रखते हुए सकुशल संपन्न कराना हम आपका दायित्व है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी सदर कर्वी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, प्रभागीय वनाधिकारी पी के त्रिपाठी,बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी एस के शुक्ला, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।