चित्रकूट-गरीब जनता व महिलाओं को रोजगार का लालच देकर रुपय वसूलने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार।
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मारकुण्डी एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गरीब जनता व महिलाओं को रोजगार का लालच देकर कूटरचित दस्तावेज दिखाकर जालसाजी कर लाखों रुपए वसुलने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है बीते गुरूवार को थाना मारकुण्डी में प्रहलाद विश्वकर्मा पुत्र शिव प्रसाद निवासी डोडामाफी ने आरोपियों द्वारा गरीब जनता व महिलाओं को रोजगार का लालच देकर कूटरचित दस्तावेज दिखाकर जालसाजी कर लाखों रुपए वसूलने वालों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर थाना मारकुण्डी में श्याम महतो पुत्र महेन्द्र महतो निवासी रीगापिपरा थाना रीगा जनपद सीतामणि, बिहार, अरविन्द्र रजक पुत्र शंकर रजक निवासी विशुनपुर थाना टढवा, अनिल रजक पुत्र अगनू निवासी खुजरी टीका व कमल पासवान पुत्र त्रिवेणी पासवान निवासी बेगाही थाना टढवा जनपद औरंगाबाद, बिहार के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष मारकुण्डी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी क्रम में सम्बन्धित चारो आरोपियों को मजरा दीपू कोलान ग्राम किहुनिया से मारकुण्डी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेन्स, 80 बिजटिंग कार्ड, चार मोबाइल फोन व कुल 59,100 रुपये नगद बरामद हुआ।
पूंछतांछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग कई दिनों से मारकुण्डी क्षेत्र के कई गाँव में घूम कर मोगरा अगरबत्ती में रोजगार देने के नाम पर प्रति व्यक्ति का 600 रुपये में रजिस्ट्रेशन कर उन्हे एक प्लास्टिक की चटाई यह कहकर देते थे कि इसी पर माल रखकर मोगरा अगरबत्ती की पैकेजिंग करनी है। इसी प्रकार चारों आरोपियों ने क्षेत्र के सैकड़ो लोगों का पैसा लेकर उनका रजिस्ट्रेशन कर रखा था।
गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष मारकुण्डी उप निरीक्षक मनीष कुमार, उप निरीक्षक प्रभाशंकर सचान, अली अहमद, आरक्षी शुभम द्विवेदी व प्रभारी स्वाट सर्विलांस टीम एम.पी त्रिपाठी, आरक्षी रोहित सिंह, रोशन सिंह, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।