चित्रकूट-सर्व वैश्य समाज को एक छत पर लाना ही संस्था का उद्देश्य - अरूण अग्रहरि।
चित्रकूट: अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्थान रजिस्टर्ड चित्रकूट की एक विशेष बैठक ऋषि सत्संग भवन शंकर बाजार कर्वी में आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बद्री प्रसाद अग्रहरी ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा को लेकर रोजगार एवं स्वास्थ्य समाज के विकास एवं उत्थान लिए आप सभी समाज के बुद्धिजीवियों के विचार आमंत्रित करना है। जगदीश अग्रहरि ने कहा कि वह पूरी तरह से समाज के लिए समर्पित हैं और सब लोगों का दायित्व बनता है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख एवं उत्थान के बारे में कदम से कदम मिलाकर साथ चलें। उन्होंने कहा कि हम लोगों के पास अभी तक कोई प्लेटफार्म नहीं था। अब हमारे पास अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्थान रजिस्टर्ड एक प्लेटफार्म के रूप में आ चुका है। जिससे समाज में हर तबके को लोगों को एक छत पर लाकर उनके सुख-दुख में साथ देंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को संगठित होकर राजनीतिक पार्टियों को अपनी ताकत का एहसास कराना होगा। तभी समाज की राजनीतिक पार्टियों में भागीदारी सुनिश्चित होगी। आप सब संगठित होकर अग्रहरि समाज की पहचान बनाए। शिवदास गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष अग्रहरि समाज प्रतिभावान छात्रों को सहयोग करके उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करने की भी आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे रमेश भूषण ने कहा कि सभी रजिस्टर्ड संस्था के सदस्य बनकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें और समाज की विस्तृत सामाजिक, राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस मौके पर कमलेश अग्रहरि, शिवमंगल अग्रहरि, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, सोमनाथ अग्रहरि, लवकुश अग्रहरि, शिवकरण अग्रहरि, सियाराम अग्रहरि, भागीरथी गांधी, राजाराम, लोटन प्रसाद, सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।