खनन पट्टा धारकों पर प्रदेश में अब तक की सबसे बडी कार्यवाही

खनन पट्टा धारकों पर प्रदेश में अब तक की सबसे बडी कार्यवाही

मानक से अधिक खनन करने पर खनन पट्टे धारक की 10 पोकलेन मशीन व 50 डम्फर मौके पर पकड़े

ब्यूरो डा योगेश‌ कौशिक


बागपत | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में खनन पट्टा धारकों पर प्रदेश भर में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही | सुभानपुर के खनन पट्टे पर बड़ी कार्यवाही की गई है |

 खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया की तहसील खेकडा के गाटा संख्या 397, 398 ,399 व 400 कुल रकबा 1.39000 हेक्टेयर में से 20,000 घनमीटर उपखनिज साधारण बालू की निकासी हेतु अंजनिसुत इन्फास्ट्रक्चर प्रा लि, निवासी 16/17 प्रथम तल सेक्टर 41 नोएडा को तीन माह की अवधि 30 जून तक के लिए 20,000 घन मीटर का खनन पट्टा आवंटित हुआ था ,जिसमें उन्होंने मानक से अधिक खनन किया है | जिलाधिकारी के निर्देशन में राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 50 डम्फर व 10 पोकलेन मशीन सहित दो ट्रैक्टर भी पकड़े हैं ,जिन पर कार्यवाही की जा रही है।

बताया कि, जिलाधिकारी के सख्त निर्देश हैं कि ,जनपद में कोई भी अवैध रूप से खनन नहीं कर सकेगा ,जिसे टेंडर के माध्यम से खनन पट्टे भी आवंटित हुए हैं , उस खनन अनुज्ञा पत्र धारक द्वारा सभी नियम व‌ शर्तों का अनुपालन करना होगा । साथ ही, 
जो पट्टे धारक नियम शर्तों का उल्लंघन करेंगे ,ऐसे पट्टे धारकों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर एसडीम ज्योति शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीता मय पुलिस फोर्स के उपस्थित रहे |