नगर में चोरों के हौसले हुए बुलंद, किराना स्टोर की छत का जाल उखाड़ कर किया माल साफ
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत।नगर में चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है तथा घटनाओं के खुलासे की मांग थाना पुलिस से की है।
बता दें कि ,कस्बे में मुख्य बाजार में खल मंडी के बाहर मेन रोड पर संचालित आदिनाथ किराना स्टोर की छत का जाल उखाड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सामान चोरी कर लिया । सुबह इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची ,मौके का मुआयना किया और जांच पड़ताल में जुट गई , लेकिन जाल उखाडने से लेकर दुकान का माल साफ करने में चोरों का बेखौफ रहना, पुलिस की गश्त न होना आदि कारणों के चलते व्यापारियों में आक्रोश पनप गया ।
शहर के व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से नगर में गश्त बढ़ाने की मांग के साथ ही चोरी की घटना का जल्द खुलासा व माल बरामदगी की मांग की है।साथ ही व्यापारियों का कहना है कि, जैन मुनि के प्रोग्राम नगर में चले हुए हैं, जिससे नगर के व्यापारी जैन समाज के प्रोग्राम में लगे हुए हैं , तो दूसरी तरफ शहर में चोरी की घटनाएं हो रही है , रोकथाम के लिए व्यापारियों ने और अधिक गश्त बढाए जाने की मांग की है।