गृहकलह से परेशान युवक ने खाया जहर,समय पर उपचार मिलने से बची जान, जिला अस्पताल में भर्ती

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के औरंगाबाद मोहल्ले में पारिवारिक विवाद से परेशान एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तत्काल उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद मोहल्ला निवासी युवक का अपने परिजनों के साथ किसी घरेलू मुद्दे को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद मानसिक तनाव में आकर उसने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। जब उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पूछताछ की। युवक द्वारा जहर खाने की बात स्वीकार करने पर परिवार के लोग घबरा गए और तुरंत उसे खेकड़ा से बागपत जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की तत्परता और समय पर उपचार से उसकी जान बच गई। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे निगरानी में रखा गया है। परिजनों ने अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर बयान लिए जाएंगे।
इस घटना ने एक बार फिर से घरेलू तनाव के चलते आत्महत्या जैसे कदमों की गंभीरता को उजागर किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि, ऐसे मामलों में परिवारों को संवाद और परामर्श के रास्ते अपनाने चाहिएं, ताकि किसी की जिंदगी खतरे में न पड़े।