सीनियर पायलट ने दिए ग्रामीण छात्र छात्राओं को ऊंची उडान के टिप्स
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत।ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं में भी ऊंची उडान के लिए उम्मीदों के पंख लगाने के लिए लगन,योग्यता व लक्ष्य प्राप्ति के दिए टिप्स।
तहसील क्षेत्र के शबगा गाँव में स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल में दिल्ली फ्लांइग क्लब के सीनियर पायलट अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को पायलेट बनने और फ्लाइंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन व काउंसिलिंग की। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा, पायलट अनिल कुमार व विनीत कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करते हुए किया। इस अवसर पर पायलट अनिल कुमार ने पायलेट बनने और फ्लाइंग के क्षेत्र के साथ ही अन्य क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने कहा कि ,सफलता का एक ही मंत्र है "नित्य निरंतर प्रयास"। उन्होंने कहा कि, अंग्रेजी क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय भाषा है, अतः सफलता के लिए अंग्रेजी में निपुण होना नितान्त आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने की तथा मंच संचालन सोनम चौधरी ने किया।
प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने अतिथियों सहित सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि ,स्कूल प्रशासन भविष्य में भी इस तरह के काउंसिलिंग और करियर गाइडेंस से संबंधित सेमिनार का आयोजन करता रहेगा। इस अवसर पर संगीता,अर्चना शर्मा,नीतू चौधरी, निधि शर्मा, सरिता सिंह, अंशु, अंजली, कविता,अंशुल गुप्ता सहित अभिभावक भी उपस्थित रहे।