अंतर्जनपदीय भाला फेंक प्रतियोगिता संपन्न, आगरा के विकास, मेरठ के सन्नी व गाजियाबाद के निक्की रहे अव्वल

अंतर्जनपदीय भाला फेंक प्रतियोगिता संपन्न, आगरा के विकास, मेरठ के सन्नी व गाजियाबाद के निक्की रहे अव्वल

•• सपा नेता डॉ एसपी यादव ने किया उद्घाटन व पुरस्कार वितरण
•• बालैनी थाना प्रभारी साक्षी सिंह ने खिलाड़ियों का बढाया हौसला

संवाददाता संजीव कुमार

बालैनी।क्षेत्र के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के मैदान में ओपन भाला फेंक प्रतियोगता में विभिन्न जनपदों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

रविवार को बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के मैदान में कोच सतेंद्र यादव द्वारा ओपन भाला फेंक प्रतियोगता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष डॉ एसपी यादव ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया , जिसमें प्रथम स्थान पर 72.10 मीटर भाला फेंककर आगरा के विकास रहे, जबकि द्वित्तीय स्थान पर 69.42 मीटर भाला फेंककर मेरठ के सन्नी चौधरी रहे और तृतीय स्थान पर 68.45 मीटर के साथ गाज़ियाबाद के निक्की रहे।

प्रतियोगिता के समापन पर डॉ एसपी यादव ने कहा कि, इस तरह की प्रतियोगिता होने से ख़िलाडियो का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आगे जाने की प्रेरणा मिलती है। कहा कि, बालैनी की धरती में ख़िलाडियो की कोई कमी नही है ,अगर यहां सुविधाएं दी जाएं, तो यहां के ख़िलाड़ी देश विदेश में नाम रोशन कर सकते हैं। इस दौरान बालैनी थानाध्यक्ष साक्षी सिंह,सतेंद्र यादव, गगन यादव, जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, अंकुर यादव, रवि, अभिनव, अमित, हर्ष और जोगेंद्र आदि मौजूद रहे।