चौपाल का छज्जा गिरने से घायल हुए किसान कुलदीप की इलाज के दौरान मौत
ग्रामीणो ने लगाया घटिया सामग्री लगाने का आरोप
चौपाल के पिछले छज्जे में भी आई हुई है बड़ी दरार,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
बहसूमा। थाना क्षेत्र के गांव मोडखुर्द में बनी चौपाल में दरार आने के कारण एक साइड का छज्जा गिर गया था। छज्जा गिरने से एक व्यक्ति उसकी चपेट आकर घायल हो गया था। ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मेरठ प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सोमवार को उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणो ने चौपाल में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बताते चलें कि क्षेत्र के गांव मौड खुर्द में बनी चौपाल पर शासन द्वारा कार्य कराया गया था। जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाने पर शनिवार की दोपहर बराबर में निकला छज्जा टूट गया था। जिसमें मोडखुर्द निवासी कुलदीप उसकी चपेट आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए थे। उन्होंने गाडी में ले जाते हुए उपचार के लिए अस्पताल उभर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। गांव के ही श्मशान घाट में व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया।वही ग्रामीणो ने हंगामा करते हुए घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाई गई है। प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करे। हादसे के बाद जमा हुई ग्रामीणों की भीड़ ने चौपाल के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में इसका उद्घाटन हो चुका है।ग्राम प्रधान इंतजार देशवाल का कहना है कि चौपाल का छज्जा गिर गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।