सीएए लागू होने के बाद बहसूमा पुलिस अलर्ट, लोगों को जानकारी दे रहे थाना प्रभारी
बहसूमा। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के नियम लागू हो गए हैं। सोमवार शाम को अधिसूचना जारी होने के बाद बहसूमा पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। थाना प्रभारी ने भ्रमण कर लोगों से संवाद भी किया। इसके साथ ही नागरिकता संशोधन अधिनियम की जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि यदि किसी ने अफवाह फैलाने का प्रयास किया तो कार्रवाई की जाएगी यह देश हित में लिया गया फैसला है इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए पुलिस टीम सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही है जिससे कोई अफवाह न फैला सके। एहतियाती तौर पर पुलिस की गस्त बढ़ाई गई है। जनसंवाद कर नियम की सही जानकारी लोगों को दी जा रही है जिससे किसी तरह का भ्रम न पैदा हो सके। कस्बे व क्षेत्र में पैदल ग्रस्त कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक मुनेश गौतम, उपनिरीक्षक यशपाल गौतम, उपनिरीक्षक सोनू कुमार, उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, कांस्टेबल तेज प्रकाश आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।