पुलिस के साथ सीआरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च ,आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे समेत क्षेत्र के गांवों में बुधवार को पुलिस के साथ सीआरपीएफ ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए निकाला गया। केंद्र से आई सीआरपीएफ की कंपनी ने सड़क पर उतरकर पुलिस के साथ मोर्चा संभाला।
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी कड़ी में कोतवाली क्षेत्र में जिला पुलिस बल एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनमानस में सुरक्षा का भाव बनाने के लिए मार्च निकाला गया है। चुनाव पूर्ण रूप से शान्तिपूर्वक संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। मार्च के दौरान सीओ प्रीता सिंह, कोतवाल राजबीर सिंह मय फोर्स शामिल रहे।