शांतिपूर्वक चुनाव हेतु जिला पुलिस और प्रशासन का संयुक्त प्रयास, 90 असमाजिक तत्वों को किया जिलाबदर

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए माह जनवरी से अब तक बागपत पुलिस द्वारा कुल 90 असामाजिक तत्वों को 6 माह के लिए किया गया जिलाबदर । इनमें जिलाबदर किए गए असमाजिक तत्वों में सर्वाधिक कोतवाली बागपत से हैं, जिनकी संख्या अभी तक 2 दर्जन हो चुकी है।
आम चुनाव को निष्पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त प्रयास जारी हैं, जिसके तहत जनवरी से अब तक 90 असमाजिक तत्वों को जिलाबदर किया जा चुका है। बागपत कोतवाली के बाद बडौत में 12 तथा रमाला थाना क्षेत्र से 11 असमाजिक तत्वों को अगले 6 माह के लिए जिले से बाहर रहने को कहा गया है। जिलाबदर की कार्रवाई के लिए जनपद के बिनौली और खेकड़ा में 7-7, छपरौली में 6, चांदीनगर में 5 तथा बालैनी और सिंघावली क्षेत्र में 4-4 असमाजिक तत्वों को जिलाबदर करते हुए गांवों में मुनादी आदि से लोगों को इसकी सूचना दी जा रही है।