जनपदीय पुलिस की लगातार चौथी बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई गोकशी की दो घटनाओं में फरार दो शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

जनपदीय पुलिस की लगातार चौथी बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई गोकशी की दो घटनाओं में फरार दो शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।
जनपदीय पुलिस की लगातार चौथी बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई गोकशी की दो घटनाओं में फरार दो शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा इंटेलिजेंस विंग टीम को कासगंज-अमांपुर रोड पर चैकिंग के दौरान समय करीब 03:25 बजे एक एर्टिगा कार संख्या डी एल 4 सी एवाई 0860 मरथरा की तरफ से आती दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर कार चालक द्वारा कार मोड़कर भागने का प्रयास किया गया तो हड़बड़ी में कार पुलिया से टकरा गयी जिसके बाद चालक कार लेकर कच्चे रास्ते पर भागा, पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा करने के दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी, जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त आसिफ पुत्र युनुस निवासी मोहल्ला पोटला मेवतियान, थाना कोतवाली हापुड़ जनपद हापुड़ उम्र करीब 35 वर्ष व अन्सार पुत्र अनवार निवासी मोर्चा नहर थाना राजा का रामपुर एटा हाल निवासी न्यू सीलमपुर, दिल्ली घायल हो गए जिन्हें समय करीब प्रातः 03.45 बजे गिरफ्तार किया गया है तथा दो बदमाश शमशेर पुत्र अलीशेर तथा अरमान पुत्र बदलू निवासीगण नदरई थाना कासगंज जनपद कासगंज अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ मौके से भाग निकले। अभियुक्तों द्वारा की गई फायरिंग में थाना कोतवाली देहात में तैनात मुख्य आरक्षी लोकेन्द्र कुमार पीएनओ 972013523 घायल हो गए। घायल मुख्य आरक्षी तथा घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। अभियुक्तों की जामातलाशी तथा मौके से 02 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस (नाल में फसें हुए), 04 खोखा कारतूस 315 बोर मौके से, 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक एर्टिगा कार सं- डी एल 4सी एवाई 0860, चाकू, छुरी, तेज धार ब्लेड व पन्नी बरामद हुई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा इसी एर्टिगा कार से अपने अन्य साथियों के साथ जनपद में दिनांक 01/02.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम पवास तथा दिनांक 02/03.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लखमीपुर में गोकशी की दो घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में संबंधित जनपदों से जानकारी की जा रही है। प्रकरण में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


      
 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता - 
1- आसिफ पुत्र युनुस निवासी मोहल्ला पोटला मेवतियान, थाना कोतवाली हापुड़ जनपद हापुड़
2- अन्सार पुत्र अनवार निवासी मोर्चा नहर थाना राजा का रामपुर एटा हाल निवासी न्यू सीलमपुर, दिल्ली

फरार अभियुक्तों का नाम पता - 
1- शमशेर पुत्र अलीशेर निवासी नदरई थाना कासगंज जनपद कासगंज
2- अरमान पुत्र बदलू निवासी नदरई थाना कासगंज जनपद कासगंज
 
 बरामदगी -
1- 02 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस (नाल में फसें हुए), 04 खोखा कारतूस 315 बोर मौके से, 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- एर्टिगा कार सं- डी एल 4सी एवाई 0860
3- चाकू
4- छुरी 
5- तेज धार ब्लेड 
6- पन्नी