भाकियु कार्यकर्ता करेंगे तहसील में धरना प्रदर्शन विभिन्न अधिकारियों को बुलाने की मांग।

भाकियु कार्यकर्ता करेंगे तहसील में धरना प्रदर्शन विभिन्न अधिकारियों को बुलाने की मांग।

इसरार अंसारी
मवाना। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मंडल प्रभारी नरेश चौधरी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर 5 दिसंबर को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में गन्ना मिल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की बात कही है और ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 4 दिसंबर तक क्षेत्र के आवारा पशु नहीं पकड़े जाने पर 5 दिसंबर को आवारा पशुओं को पकड़कर तहसील में बांधने की बात कही है। बता दें कि मंगलवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मंडल महामंत्री नरेश चौधरी के नेतृत्व में एक ज्ञापन एस डी एम अखिलेश यादव को सौंपा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने 5 दिसंबर को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन में मवाना चीनी मिल के चीफ आर के चौधरी विद्युत विभाग के एक्शन तथा एक्शन फॉर मेरठ गन्ना सोसायटी के सचिव मवाना हस्तिनापुर किला परीक्षितगढ़ के तीनों बीडीओ मवाना सीओ आदि अधिकारियों को धरना प्रदर्शन में बुलाए जाने की मांग की है। इस दौरान किसानों की समस्या बताते हुए नरेश चौधरी ने कहा कि ग्राम भैंसा बाईपास पर ग्रामीणों ने अंडरपास बनवाए जाने की मांग की थी जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अंडर बाईपास से संबंधित अधिकारियों को धरना प्रदर्शन में बुलाने की मांग की गई है। किसानों ने बताया कि आवारा पशु आए दिन किसानों की फसलों को खा रहे हैं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है यदि 4 दिसंबर तक आवारा पशुओं को पकड़कर पिंजरापोल नहीं भिजवाया गया तो 5 दिसंबर को आवारा पशुओं को पकड़कर तहसील में बांध देंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे।