ग्राम फगनौल में दो पक्षों में हुई मारपीट व फायरिंग तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व पुलिस के ऊपर हमले की घटना 1 गिरफ्तार।
एटा। जैथरा पुलिस द्वारा ग्राम फगनौल में दो पक्षों में हुई मारपीट व फायरिंग तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व पुलिस के ऊपर हमले की घटना में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 20.08.23 को समय 15.30 करीब बजे थाना जैथरा पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना जैथरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम फगनौल में दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है। प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि राहुल पुत्र रणवीर निवासी फगनौल थाना जैथरा उम्र करीब 34 वर्ष जाति राठौर तथा सतपाल पुत्र उदयपाल निवासी फगनौल थाना जैथरा जनपद एटा उम्र करीब 36 वर्ष जाति राठौर के बीच मारपीट तथा झगड़ा हो गया है पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया तो दोनों पक्षों ने पुलिस के ऊपर भी एक साथ पथराव कर दिया। तथा एक दूसरे के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिससे बीच-बचाव कर रहे गिरीश पुत्र अजुद्दी प्रसाद निवासी फगनौल थाना जैथरा जनपद एटा उम्र करीब 45 वर्ष जाति राठौर के कमर के नीचे तथा दाहिने हाथ में गोली लग गई। पुलिस द्वारा घायल गिरीश उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी जैथरा भिजवाया गया जहां उनकी स्थिति सामान्य है। प्रकरण में थाना स्थानीय पर मुअसं- 275/23 धारा 147, 148, 149, 323, 336, 332, 353, 307, 504, 506 भादंवि व 7 दंड विधि अधिनियम बनाम सत्यपाल, अभिषेक, सतवीर, हितेंद्र, राहुल आदि 12 नामजद व 11 अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक जैथरा फूलचन्द्र को टीम गठित कर अभियुक्तगण की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी अलीगंज शुधांशू शेखर के नेतृत्व में दिनांक 28.10.2023 को उपरोक्त घटना में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. रोहित पुत्र रामदास निवासी फगनौल थाना जैथरा एटा।
नोट:– उपरोक्त अभियोग से संबंधित 05 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार का जेल भेजा जा चुका है।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा