चोरों ने चुराई पेरिफेरल की लोहे की बाड
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के जंगल में अज्ञात चोरों ने बीती रात पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के किनारे लगी करीब दो सौ मीटर लम्बे क्षेत्र की लोहे की बाड चोरी कर ली। किसानों ने एनएचएआई अधिकारियों को सूचना दी।
कस्बे के उत्तरी दिशा के जंगल से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। एनएचएआई ने जंगली पशुओं को एक्सप्रेस वे पर आने से रोकने के लिए लोहे की बाड लगाई हुई है। बीती रात अज्ञात चोर कस्बे के किसान सुगना यादव के खेतों से सटकर लगी करीब 200 मीटर लोहे की बाड, जाली, एंगल आदि काट लिए और चोरी कर ले गए। सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो चोरी का पता चला। उन्होने तभी एनएचएआई अधिकारियों को सूचना दी। एनएचएआई अधिकारियों की सूचना पर पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।